पांड्या बंधुओं ने दी 80 लाख रुपये की गुरु दक्षिणा

खेल।

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे हैं। दोनों ने आईपीएल 2025 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान खींचा।

हार्दिक ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की, जबकि क्रुणाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक प्रमुख गेंदबाज के रूप में उभरे। मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ, ये दोनों भाई मैदान के बाहर भी उतने ही शानदार हैं। अपने कोच जितेंद्र सिंह के लिए उन्होंने जो किया, वह उनकी दरियादिली को दर्शाता है।

जितेंद्र सिंह ने बातचीत में बताया, “हार्दिक और क्रुणाल आज आर्थिक रूप से काफी सशक्त हैं, लेकिन मेरे लिए वो आज भी वही पुराने सादे और सच्चे इंसान हैं।” उन्होंने आगे कहा, “2018 में मेरी एक बहन की शादी के समय, इन दोनों ने मेरी आर्थिक मदद की। फिर जब मेरी दूसरी बहन की शादी हुई, तब भी उन्होंने कई कीमती उपहार दिए।”

जितेंद्र ने एक और किस्सा साझा करते हुए बताया, “2015-16 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद हार्दिक ने मुझे एक कार भेंट की। यह उसकी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज थी, और वह तब तक आर्थिक रूप से पूरी तरह स्थापित भी नहीं हुआ था। मैंने उसे मना किया, लेकिन उसने कहा, ‘आप बाइक से जाते हैं, और हम नहीं चाहते कि आपको कोई चोट लगे। यह कार आपकी सुरक्षा के लिए है।’ उस कार की कीमत लगभग 5-6 लाख रुपये थी।”

हार्दिक ने 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उस समय जितेंद्र सिंह की मां की तबीयत ठीक नहीं थी। जितेंद्र ने इस बारे में बताया, “मैंने हार्दिक से कुछ नहीं कहा, क्योंकि मैं उसका ध्यान खेल से हटाना नहीं चाहता था। लेकिन जब वह बड़ौदा लौटा, तो मैंने उसे अपनी मां की हालत ध्यान रखने को कहा और बदले में मेरा सारा पैसा लेने के लिए कहा था।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment