माता-पिता को बेटी की पढ़ाई और शादी चिंदा नहीं सताएगी, सरकार की यह योजना देगी बड़ा लाभ

पंजाब 
बेटी की पढ़ाई और शादी जैसे बड़े खर्च के लिए बचत करना हर माता-पिता की प्राथमिकता होती है। ऐसे में भारत सरकार बोटियों के लिए बेहद ही खास योजना लेकर आई है। इससे माता-पिता को बेटी की पढ़ाई और शादी चिंदा नहीं सताएगी। ये स्कीम है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)  जोकि बेहतरीन और भरोसेमंद विकल्प है। यह योजना पूरी तरह से सरकारी समर्थित और जोखिम मुक्त है, जिस पर 8.2% चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है। अगर आप अभी से इस योजना में निवेश करना शुरू करते हैं तो बेटी के 21 साल के होने पर आप 70 लाख रुपए तक का फंड तैयार कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना की मुख्य बातें
माता-पिता  बेटी के 10 साल के होने से पहले खाता खोल सकते हैं।
आम तौर पर एक परिवार में अधिकतम 2 बेटियों के लिए SSY खाते खोले जा सकते हैं। हालांकि, जुड़वां या 3 बेटियों के मामले में 2 से अधिक खाते खोले जा सकते हैं।

न्यूनतम निवेश:  250 रुपए प्रति वर्ष
अधिकतम निवेश: 1.5 रुपए लाख प्रति वर्ष
निवेश अवधि: 15 वर्ष तक
लॉक-इन अवधि: निवेश के बाद, फंड 6 साल तक लॉक रहता है, लेकिन ब्याज अर्जित होता रहता है।
निकासी सुविधा: 18 वर्ष की आयु में 50% राशि निकाली जा सकती है और पूरी राशि बेटी के 21 वर्ष की होने पर उपलब्ध होगी।
कर छूट: यह योजना EEE (छूट-छूट-छूट) श्रेणी में आती है, जिसका अर्थ है कि निवेश, ब्याज और परिपक्वता राशि तीनों ही कर-मुक्त हैं।

अगर आप साल 2025 में 1 साल की बेटी के नाम पर सालाना 1.5 रुपए लाख का निवेश शुरू करते हैं, तो 15 साल में  22.5 लाख रुपए का निवेश करके आप साल 2046 तक करीब 69.27 लाख रुपए की मैच्योरिटी राशि पा सकते हैं।  

Editor
Author: Editor

Leave a Comment