पंजाब में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को अचानक मौसम में आए बदलाव से बड़ी राहत मिली

चंडीगढ़
पंजाब में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को शनिवार  को अचानक मौसम में आए बदलाव से बड़ी राहत मिली है। राज्य के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी कि राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं तेज़ तूफान के कारण कई इलाकों में यातायात भी प्रभावित हुआ है। विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे बिना ज़रूरत घरों से बाहर न निकलें। 

बता दें कि विभाग द्वारा पहले ही जिला तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, रूपनगर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना थी।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment