कल सुबह फ्रांस और यूएई के दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-15 जुलाई 2023 तक फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात की आधिकारिक यात्रा करेंगे। वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर 13-14 जुलाई तक पेरिस का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री 14 जुलाई 2023 को बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे, जहाँ त्रि-सेवा भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी भाग लेगी। वहीं, इसके बाद पीएम 15 जुलाई को अबू धाबी का दौरा करेंगे। PM मोदी 14 जुलाई को पेरिस में बैस्टिल दिवस परेड  में सम्मानित अतिथि होंगे, जहाँ त्रि-सेवा भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी भाग लेगी। पीएम मोदी के लिए फ्रांस की ओर से दिखाया गया यह एक बहुत विशेष संकेत है। बैस्टिल डे परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की त्रि-सेवा की एक बड़ी टुकड़ी भी हिस्सा लेगी .

PM Modi s Upcoming Visit To France High On Substance - BW Businessworld

विदेश मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति मैक्रों प्रधानमंत्री के सम्मान में एक राजकीय भोज के साथ-साथ एक निजी रात्रिभोज की भी मेजबानी करेंगे। इस दौरान दोनों नेता व्यापक वार्ता भी करेंगे। वह फ्रांस में भारतीय प्रवासियों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के CEO और प्रमुख फ्रांसीसी हस्तियों के साथ अलग से बातचीत करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा, प्रधानमंत्री की यात्रा रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, शैक्षणिक और आर्थिक सहयोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य के लिए साझेदारी की रूपरेखा तैयार करने का अवसर प्रदान करेगा ।

 

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment