नोएडा में पुलिस मुठभेड़: 25 हज़ार का नामी बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार

नोएडा में शुक्रवार की देर रात कोतवाली फेज वन पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी। दूसरा अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान दिल्ली के अशोकनगर निवासी दानिश के रूप में हुई, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तमंचा, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्वतंत्र सिंह ने बताया कि कोतवाली फेज वन की पुलिस टीम ने सेक्टर-14 के नाले के पास बाइक सवार दो संदिग्धों को रोका। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दानिश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश मूल रूप से शिकारपुर का निवासी है और उसने हाल ही में सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन के पास एक मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा वह पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है।

एसीपी के अनुसार, दानिश कोतवाली फेज-1 का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी रात के अंधेरे में भागने में कामयाब रहा। पूछताछ में दानिश ने खुलासा किया कि वह और उसका साथी अपनी शौकीन जीवनशैली को बनाए रखने के लिए चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment