दिल्ली के जाफरपुर कालां इलाके में मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और नंदू गैंग के दो शार्पशूटर्स के बीच मुठभेड़ हो गई। उस बीच दोनों आरोपियों के पेअर में गोली लग गई, जिससे दोनों घायल हो गए। आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय नवीन निवासी रोहतक और 26 वर्षीय अनमोल कोहली के रूप में हुई है, जो अंबाला कैंट का रहने वाला हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
अधिकारियो के मुताबिक, आरोपी 28 अगस्त को चावला थाना इलाके में हुई धमकी और फिरौती की घटना में वांछित थे। जिदके लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम सूचना के आधार पर चेकिंग करने के लिए पहुंची थी, उसी बीच दोनों शार्पशूटर्स से मुठभेड़ हो गई। दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलिया चलाई, जो दोनों के पेअर में जा लगी और वह घायल हो गए।
पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई स्पेशल सेल की जांच और सूचना के आधार पर की गई और दोनों आरोपी लंबे समय से विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक शार्पशूटर और दूसरा लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाला सदस्य था।
दरअसल, 28 अगस्त 2025 को चावला थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई थी, उस दौरान एक व्यवसायी के घर पर धमकी और रंगदारी की मांग की गई थी। इसी मामले में इन आरोपियों के नाम सामने आए थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियो ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का गैंग दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुका है, जिसमें रंगदारी और धमकियों के प्रमुख मामले शामिल हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।