दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में रोहित गोदारा गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए बदमाशों की पहचान कार्तिक जाखड़ और कविश के रूप में हुई हैं। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी हैं। पुलिस के अनुसार, इन दोनों बदमाशों का तालुकात यूएस में बैठे गैंगस्टर हैरी बॉक्सर से हैं, जिसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सूत्रों के अनुसार, विशेष शाखा को उनके न्यू अशोक नगर इलाके में इन दोनों बदमाशों के आने का इनपुट मिला था। इसके बाद विशेष शाखा की टीम ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और इन्हें पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा।
बता दें, उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिला पुलिस ने केशवपुरम इलाके में मुठभेड़ के बाद गला घोटू गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए बदमाश की पहचान राजू उर्फ अजय उर्फ कंगारू के रूप में हुई हैं, जिसके दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी है। हालांकि, उसे इलाज के लिए दीपचंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके साथ मौजूद बदमाश रवि उर्फ गोटिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि राजू पर 12 जबकि आरोपी रवि पर चोरी,आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, डकैती, छीना-झपटी और सेंधमारी के 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं।