गोकलपुरी में फायरिंग, गैंगस्टर का गुर्गा फरार, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले में गैंगस्टर हाशिम बाबा गैंग के सक्रिय सदस्य असद अमीन को पुलिस पिछले दस दिनों से ढूंढ रही है। असद पर गोकुलपुरी में 13 जुलाई को एक जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के मामले में वॉन्टेड होने का आरोप है। उसने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की हुई है। असद को पिछले साल मुजफ्फरनगर के खतौली में पुलिस एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया था। उसके साथ एक खतरनाक नाबालिग भी पकड़ा गया था, जो जीटीबी अस्पताल में हत्या और जाफराबाद में मर्डर केस के अलावा दो अन्य जानलेवा हमलों में वॉन्टेड था।

पुलिस के अनुसार, 12 जुलाई की देर रात प्रीत विहार के एक क्लब के बाहर विवाद शुरू हुआ था। यमुना विहार के रहने वाले हसन चौधरी अपने दोस्तों वसीम सैफी और सचिन भड़ाना के साथ रात करीब 12:45 बजे क्लब पहुंचे थे। वहां वसीम की एक्स गर्लफ्रेंड हिना और उसके मंगेतर जहांगीर उर्फ फहाद से मुलाकात हुई, जिनके बीच कहासुनी हो गई। फहाद ने क्लब से कुछ लड़कों को बुला लिया, जबकि हसन ने क्लब स्टाफ के कुछ लोगों को बुलाकर बीच-बचाव करवाया। इसके बाद हसन, वसीम और सचिन अपनी कार में बैठकर निकल गए।

रात करीब 1:35 बजे जब वे वजीराबाद रोड पर गोकुलपुरी पुराने थाने के पास पहुंचे, तो असद अमीन अपनी कार में उनका पीछा करते हुए पहुंचा। असद पर आरोप है कि उसने हिना का मजाक उड़ाने का बदला लेने के लिए पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे पीड़ित अपनी कार तेज गति से भगा ले गए। पुलिस ने बताया कि असद ने शास्त्री पार्क में एक कैफे के मालिक से पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी, जिसमें से उसने दो लाख रुपये ले लिए थे। अब असद फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment