पटना.
बिहार सरकार ने आम घरों की बिजली चिंता दूर करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। 1 अगस्त 2025 से लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल ही रही है लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होतीहै। बिहार ने अब ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर होने का मन बना लिया है। इसके लि सरकार बड़े पैमाने पर रूफटॉप सोलर लगवाने की तैयारी में है।
गरीबों के बदले खुद खर्च उठाएगी सरकार
बता दें कि सरकार ने अगले तीन वर्षों में घर-घर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसका फायदा न केवल रूफटॉप लगवाने वालों को मिलेगा बल्कि राज्य सरकार को भी इसका लाभ मिलेगा। सरकार की कोशिश इस योजना से सभी को जोड़ा जाए। गरीब परिवारों के लिए रूफटॉप लगाने की पूरी लागत सरकार उठाएगी, जबकि बाकी परिवारों को “कुटीर ज्योति योजना” के तहत वित्तीय मदद दी जाएगी।
उपभोक्ता से आत्मनिर्भर बनेगा बिहार
अभी बिहार की पहचान एक बिजली उपभोक्ता प्रदेश के रूप में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिश है कि प्रदेश अगले 3–5 सालों में बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर प्रदेश बन जाए। हालांकि सरकार की ओर बिजली उत्पादक प्रदेश बनने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन सोलर मिशन ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
राजस्व बोझ घटेगा
बिजली मुफ्त योजना पर बिहार सरकार को हर साल 20,000 करोड़ रुपये का खर्च करना पड़ रहा है। लेकिन जैसे-जैसे अधिक से अधिक घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, राज्य का यह अतिरिक्त बोझ घटेगा। लोग अपनी खपत खुद पूरी करेंगे और सरकार पर बिजली खरीदने का दबाव कम होगा।
सोलर पैलन अभी क्यों?
बताते चलें कि बिहार सरकार की ओर से सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से अनुदान की की व्यवस्था की गई है। सोलर पैनल लगवाने वालों को सरकारी बिजली के कटौती के समय सोलर बैकअप उपलब्ध होगा। साथ ही, नेट-मीटरिंग के जरिए अतिरिक्त कमाई का अवसर भी मिलेगा।
जेब पर सीधा असर, भविष्य में स्थिरता
“125 यूनिट फ्री बिजली + रूफटॉप सोलर” का यह कॉम्बिनेशन हर परिवार को न सिर्फ तत्काल बचत देगा, बल्कि राज्य को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर भी ले जाएगा। बिहार में घरेलू छतों पर सोलर लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी उपलब्ध है, जिसे राज्य में BREDA (ब्रेडा) के माध्यम से लागू किया जा रहा है।
इतने रुपये तक मिलेगी सब्सीडी
इस योजना में अधिकतम 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी रही है। ऊर्जा विभाग अपनी वेबसाइट पर रूफटॉप सोलर और सोलर पंप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 58.89 लाख “कुटीर ज्योति” श्रेणी के गरीब परिवारों के लिए 100 फीसद सब्सिडी का प्रवाधान किया गया है।