रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेवाड़ी पहुंचे, दिल्ली-जयपुर ट्रैक का किया विशेष निरीक्षण

रेवाड़ी
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीरवार सुबह करीब 8:15 बजे एक स्पेशल ट्रेन से रेवाड़ी जंक्शन पहुंचे। दिल्ली से जयपुर जाते समय उनकी ट्रेन कुछ देर के लिए रेवाड़ी स्टेशन पर रुकी। इस दौरान रेल मंत्री कोच से उतरकर ऑब्जर्वेशन डिब्बे में बैठे और रेलवे अधिकारियों के साथ ट्रैक की स्थिति व अन्य तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की।

जानकारी के अनुसार, रेल मंत्री दिल्ली से जयपुर के बीच रेलवे लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जयपुर पहुंचकर वे रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रेल मंत्री के आगमन को देखते हुए रेवाड़ी जंक्शन पर रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारियां की थीं और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।

रेल मंत्री का यह दौरा रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यात्री सुविधाओं में सुधार लाने के उनके सतत प्रयासों का हिस्सा बताया जा रहा है। रेवाड़ी में कुछ देर रुकने के बाद उनकी स्पेशल ट्रेन जयपुर के लिए रवाना हो गई। उम्मीद है कि इस निरीक्षण से दिल्ली-जयपुर रेलखंड के रखरखाव और अपग्रेडेशन कार्यों को नई गति मिलेगी।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment