दिल्ली के रोहिणी में रैपिडो चालक की बेरहमी से हत्या

रोहिणी।

दिल्ली की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रोहिणी सेक्टर-26 के केएन काटजू मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक रैपिडो बाइक चालक की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान गाजियाबाद के लोनी, राजीव गार्डन निवासी रज्जब (30) के रूप में हुई है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव और चोट के निशान पाए गए हैं। केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे सड़क पर एक हादसे की सूचना मिली। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर चाकू के गहरे निशान पाए गए। घटनास्थल पर दो बाइकें गिरी हुई मिलीं, और सड़क पर बाइक के फिसलने के निशान भी देखे गए। मृतक के पास से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान सुनिश्चित की गई। हत्या की क्रूरता को देखते हुए पुलिस को आपसी रंजिश का शक है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रज्जब किसी सवारी को लेकर रोहिणी क्षेत्र में आया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के पास दो बाइकें बरामद की गई हैं। इनमें से एक बाइक रज्जब के नाम पर रजिस्टर है, जबकि दूसरी बाइक के मालिक की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाने में जुटी है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment