मनोरंजन। भारत में रियलिटी शोज का मौसम एक बार फिर जोर पकड़ रहा है। एक तरफ बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ दर्शकों को लुभा रहा है, तो दूसरी तरफ एक नया गेम-बेस्ड रियलिटी शो धमाल मचा रहा है। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन-एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित हो रहा है और हैरत की बात यह है कि यह बिग बॉस को कड़ी चुनौती दे रहा है। ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन ने शानदार शुरुआत की है। शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने दावा किया है कि पहले हफ्ते में ही शो ने रिकॉर्ड तोड़ दिए और कई टीवी शोज को पछाड़ दिया। उनका इशारा साफ तौर पर बिग बॉस की ओर था।
अशनीर ग्रोवर की धमाकेदार एंट्री
पहले वीकेंड पर अशनीर ग्रोवर शो के कंटेस्टेंट्स से मिलने पहुंचे और उन्होंने शो की लोकप्रियता के बारे में अहम खुलासे किए। उन्होंने बताया कि पहले हफ्ते में ही शो ने जबरदस्त हलचल मचाई है। जब कंटेस्टेंट आदित्य ने स्पॉन्सर्स की लिस्ट पढ़ी, तो अशनीर ने हंसते हुए कहा, “देखो, शो के स्पॉन्सर्स की संख्या बढ़ गई है। इसका मतलब है कि पैसा भी खूब आ रहा है और दर्शक भी इसे जमकर देख रहे हैं।” बता दें कि इस दौरान कलर्स टीवी पर सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा बिग बॉस का 19वां सीजन भी चल रहा है।
अशनीर का बिग बॉस पर तंज
राइज एंड फॉल शुरू होने से पहले अशनीर ने एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा, “रियलिटी शो का फोकस कंटेस्टेंट्स पर होना चाहिए। दुर्भाग्यवश, कुछ बड़े शोज में सुपरस्टार्स की मौजूदगी शो को उनके इर्द-गिर्द बना देती है। वीकेंड पर आने वाले होस्ट को शो पर हावी नहीं होने देना चाहिए।” हालांकि अशनीर ने सलमान खान का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका निशाना बिग बॉस और सलमान की ओर ही माना गया।
सोशल मीडिया पर छाया ‘राइज एंड फॉल’
सोशल मीडिया पर भी ‘राइज एंड फॉल’ की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। शुरुआत में कई लोगों को लगता था कि यह शो फ्लॉप हो जाएगा, लेकिन भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जैसे कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी ने इसे हिट बना दिया। पवन सिंह के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, और उनका बिंदास और रौबदार अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसके अलावा, अर्जुन बिजलानी अपने दिमागी खेल से सभी को चकमा दे रहे हैं, जिसके चलते वे कई कंटेस्टेंट्स के निशाने पर हैं।
कंटेस्टेंट्स का जलवा
आकृति और आरूष अपनी सच्ची और बेबाक पर्सनैलिटी से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। वहीं, अरबाज जैसे कंटेस्टेंट्स शो में तूफान ला रहे हैं। अरबाज को लगता है कि वे किसी गेम शो में नहीं, बल्कि बिग बॉस में हैं। वे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाते हैं और एक बार तो हाथापाई तक की नौबत आ गई। अहाना, धनश्री, कीकू और नयनदीप भी शो में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।
शो का अनोखा कॉन्सेप्ट
‘राइज एंड फॉल’ का कॉन्सेप्ट बिग बॉस से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें एक नया ट्विस्ट है। कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप्स में बांटा गया है – ‘रूलर्स’ जो पेंटहाउस में रहते हैं और ‘वर्कर्स’ जो बेसमेंट में रहते हैं। हर दिन नई रणनीतियों और साजिशों के साथ समीकरण बदलते रहते हैं। टास्क्स के जरिए कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते हैं, जिससे शो में रोमांच बना रहता है।