पंजाब में भीषण गर्मी के बीच राहत, 30 जून तक राज्य के अधिकतर जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार

पंजाब
पंजाब में भीषण गर्मी के बीच राहतभरी खबर सामने आ रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कहा जा रहा है कि 30 जून तक राज्य के अधिकतर जिलों में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार है। 

मौसम विभाग के अनुसार जिला पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली,  जिला गुरदासपुर, अमृतसर, लुधियाना, कपूरथला, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा और संगरूर सहित कुछ स्थानों पर  बारिश होने की संभावना है। 

उधर, जिला लुधियाना में झमाझम बारिश से अब तक रिकार्ड टूट गया है। विभाग के अनुसार 2019 के बाद पहली बार जून में एक दिन में इतनी वर्षा हुई। यहां 3  घंटे में 71.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment