माता चिंतपूर्णी धाम के दर्शन को जा रहे भक्तों के लिए राहत भरी खबर, 20 जुलाई से बदलेंगे नियम

बटाला 
माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, जय मां चिंतपूर्णी क्लब श्री हरगोबिंदपुर साहिब द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां चिंतपूर्णी के मेले को समर्पित माता रानी के दर्शनों के लिए चिंतपूर्णी धाम हेतु श्रद्धालुओं की 3 नि:शुल्क बसें हनुमान चौक श्री हरगोबिंदपुर साहिब से 20 जुलाई को रवाना होंगी। इन बसों को हलका विधायक एडवोकेट अमरपाल सिंह किशनकोट द्वारा हवन यज्ञ की समाप्ति के बाद नारियल फोड़कर रवाना किया जाएगा।

जानकारी देते हुए कौशलपुरी व कमल भल्ला ने संयुक्त रूप से बताया कि दो बसों में पुरुष श्रद्धालु तथा एक बस में महिला श्रद्धालु बैठेंगी। उन्होंने बताया कि इन बसों का पहला चरण टांडा में होगा, जहां तीनों बसों में बैठे श्रद्धालुओं को समोसे की प्लेट, कोल्ड ड्रिंक, चाय का कप, बर्फी आदि मिलेगी। इसी प्रकार, दूसरा चरण गगरेट हिमाचल प्रदेश में होगा, जहां तीनों बसों में सवार संगत को चाय, पकौड़े, ब्रैड व कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बाद माता रानी के दर्शनों के लिए भेजा जाएगा।

इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु श्री माता चिंतपूर्णी जी के दरबार में माथा टेकने पहुंचेंगे और वहां से माथा टेकने के बाद लंगर छकेंगे एवं वापस श्री हरगोबिंदपुर साहिब लौटेंगे। इस अवसर पर उनके साथ कमल भल्ला, बब्बू थापर, योगेश जट्ट, रुपिंदर सिंह रोमी माड़ी टांडा यूएसए, बृज मोहन मप्पी, स्वामी पाल खोसला, राहुल भल्ला, चाचा चमन लाल, विक्की महंत, लक्खा तहसील, काला ढाबे वाला, लव धुन्ना, विक्की खुल्लर, यशपाल चांदला, एैडी चांदला, जतिंदर कल्याण और गगनदीप सीआईडी आदि भी मौजूद थे।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment