बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज, सलमान खान ने खोला अपनी लव लाइफ का राज

बिग बॉस 19 ने रविवार को अपने प्रीमियर के साथ शानदार शुरुआत की है। सलमान खान ने इस बार अपने होस्टिंग अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। शो में वे न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी निजी जिंदगी पर बात करते दिखे, बल्कि अपनी प्रेम कहानी को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया, जिसने सबको हैरान कर दिया।

प्रीमियर के दौरान सलमान ने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का परिचय करवाया। तान्या के साथ स्टेज पर “गैंग्स ऑफ वासेपुर” फेम जीशान कादरी भी मौजूद थे। सलमान ने तान्या से पूछा, “क्या आपने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ देखी है?” तान्या ने जवाब दिया, “नहीं, मैंने नहीं देखी।” इस पर सलमान ने हल्के-फुल्के अंदाज में पूछा, “तो आप कौन-सी फिल्में पसंद करती हैं?” तान्या ने तुरंत कहा, “मुझे ‘प्रेम रतन धन पायो’ बहुत पसंद है।”

बातचीत के दौरान तान्या ने सलमान से एक गहरा सवाल किया, “क्या सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रहता है?” सलमान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “सच्चा प्यार? मुझे इसके बारे में क्या पता, क्योंकि मुझे तो आज तक सच्चा प्यार हुआ ही नहीं। ना सच्चा प्यार मिला, ना ही कुछ अधूरा रहा।” सलमान का यह जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए। बता दें कि सलमान खान का नाम कई अभिनेत्रियों जैसे सोमी अली, संगीता बिजलानी और ऐश्वर्या राय के साथ जुड़ चुका है। संगीता बिजलानी के साथ तो उनकी शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं, और शादी के कार्ड तक छप गए थे, लेकिन आखिरी वक्त में यह रिश्ता टूट गया।

बिग बॉस 19 की बात करें तो इस सीजन में कई नए चेहरे नजर आएंगे। शो में अशनूर कौर, जीशान कादरी, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, बशीर अली, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, नीलम गिरी, कुनिदा सदानंद, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक जैसे कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। इतने सारे दिलचस्प कंटेस्टेंट्स के साथ शो में क्या-क्या ड्रामा और धमाल देखने को मिलेगा, यह तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा। इस बार बिग बॉस 19 में सलमान खान के साथ-साथ कई अन्य सेलेब्रिटी होस्ट्स भी नजर आएंगे, जो शो में और भी रंग भरने वाले हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment