लखनऊ: गोमती नदी में मछुआरे की डूबने से मौत, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

लखनऊ के ठाकुरगंज में एक मछुआरे की गोमती नदी में डूबने की घटना सामने आई है। ठाकुरगंज बरीकला गांव निवासी मुन्ना कश्यप के साले सनोज कश्यप (50) रविवार सुबह मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने अपने छोटे बेटे विकास को कैटल कॉलोनी बंधे के पास मछलियां लेकर आने को कहा था। विकास ने नदी में पड़ा जाल खींचकर किनारे कर दिया और सनोज नदी में नहाने लगा। इसके बाद विकास घर चला गया।

शाम चार बजे तक सनोज घर नहीं पहुंचे, तो विकास अपने फुफेरे भाई और एक अन्य साथी के साथ नदी किनारे पहुंचा, लेकिन सनोज का पता नहीं चला। उनके कपड़े नदी किनारे पड़े मिले। परिजनों ने सनोज को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में जाल डालकर सनोज की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका। परिजनों का आरोप है कि पुलिस समय पर सक्रिय नहीं हुई, इसलिए सनोज को घटनास्थल से ही तलाश नहीं किया जा सका।

गौरतलब है कि कैटल कॉलोनी बंधे के पास गोमती नदी में 25 मई को एक अन्य घटना हुई थी, जिसमें आलमबाग श्रम विहार नगर निवासी ब्रेड सप्लायर अनिल ठाकुर का बेटा अमित (19) नहाते समय डूब गया था। सोमवार सुबह उसका शव गोमती नदी में उतराता मिला था।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नदी में नहाने से बचें। पुलिस ने यह भी कहा है कि नदी में डूबने वाले लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सनोज का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment