रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) के खिलाड़ी यश दयाल पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि यश दयाल ने उनसे शादी का वादा करके पांच साल तक यौन संबंध बनाए और बाद में उन्हें छोड़ दिया। युवती ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह यश दयाल को नवंबर-दिसंबर 2020 से जानती हैं और उनकी दोस्ती पिछले करीब पांच साल से है। यश दयाल ने उनसे शादी का वादा करके पांच साल तक यौन संबंध बनाए, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि यश दयाल के दो-तीन अन्य युवतियों से भी संबंध थे।
पुलिस ने यश दयाल को तीन दिन में अपने बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन अभी तक उनके बयान दर्ज नहीं हुए हैं। अब पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी और मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती ने पुलिस को बताया कि जब उनके जीवन में यह समस्या सामने आई तब उन्होंने सब कुछ ईश्वर के हवाले छोड़ दिया। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है और यश दयाल के खिलाफ आरोपों की जांच कैसे की जाती है। इस मामले में यश दयाल की प्रतिष्ठा और करियर पर भी असर पड़ सकता है।