किशोरावस्था,यह एक ऐसी अवस्था होती हैं जिसमे किशोर जल्द ही प्रभावित हो जाते हैं,अगर उन्हें सही मार्ग दिखाने वाला कोई समझदार व्यक्ति ना मिले,क्योकि इस अवस्था में किशोर अच्छी चीज़ो से ज्यादा बुरे चीज़ो से जल्द ही प्रभावित हो जाते हैं। ताजा मामला उत्तर-पूर्वी जिले के सुभाष मोहल्ला से सामने आया हैं। जहाँ छह नाबालिग लड़कों ने ‘अपराध की दुनिया में नाम कमाने’ की सनक में एक निर्दोष युवक को चाक़ू से गोंदकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हैं।
मृतक की शिनाख्त शाकिर (28) के रूप में हुई हैं। पुलिस को इस घटना कि जानकारी 25 अप्रैल की रात करीब 9:31 बजे मिली,जहाँ उन्हें बताया गया कि सुभाष मोहल्ला में एक युवक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ हैं। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत ही जांच शुरू कर दी। भजनपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
जिसके बाद पुलिस ने छह नाबालिगों को पकड़ा और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया। शुरूआती जांच में पता चला कि 13 से 15 साल के छह नाबालिग लड़के इलाके में घूम रहे थे और किसी कमजोर व्यक्ति को निशाना बनाने की फिराक में थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनका मकसद ‘अपराध जगत में अपनी पहचान बनाना’ था। मौके पर अकेला पाकर उन्होंने शाकिर पर चाकू से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 3(5) भी जोड़ी है,और आगे की जांच जारी हैं।