नोएडा में दिल दहला देने वाली वारदात: नहर में मिला सन्नी का शव, पिता ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सूरजपुर थाना क्षेत्र में 10 जून को लापता हुए 16 साल के नाबालिग लड़के सन्नी रावल का शव शुक्रवार सुबह जेवर के नहर में बहता हुआ मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सन्नी के परिजनों ने बताया कि वह 10 जून को गांव के एक दोस्त के साथ निकला था और उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों का आरोप है कि सन्नी का उसके साथी से झगड़ा हुआ था और इसके बाद उसके दोस्त ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर सन्नी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।

पुलिस ने की कार्रवाई

इस मामले में सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को सजा दिलाने की कोशिश करेगी।

मृतक के पिता हुए बेसहारा

सन्नी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। अब पिता भी बेसहारा हो गए हैं। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment