तेजस्वी यादव बने विपक्ष के नेता, समीक्षा बैठक में लिए गए अहम फैसले

पटना

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए RJD ने आज समीक्षा बैठक की। बैठक मे तेजस्वी के साथ -साथ  लालू-राबड़ी व मीसा भी शामिल हुए । बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। आरजेडी विधायक दल का नेता तेजस्वी यादव को घोषित किया गया है। बैठक में हार के कारणों पर भी समीक्षा की गई है।

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद)  महज 25 सीटों पर सिमट गई। इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से नाता तोड़ने के साथ राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। रोहिणी आचार्य ने एक चौंकाने वाले सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था। मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।'

Editor
Author: Editor

Leave a Comment