थार चालाक ने तीन स्कूटी सवार युवको को मारी टक्कर

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमे तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद दो युवकों को छुट्टी दे दी गई। जबकि, एक अन्य युवक पिछले पांच दिनों से गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल के ICU में भर्ती है। बताया जा रहा हैं की हादसे के बाद आरोपी थार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था।

इस समय अर्जुन को वेंटिलेटर पर रखा गया है, लेकिन बुधवार को चिकित्सकों ने उसकी बिगड़ती हालत में सुधार होने से इन्कार कर दिया है। वहीं, इस मामले में घायल युवक के चाचा ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का का आरोप लगाया हैं। उनका कहना हैं कि उनका बीटा अपनी जिनगी से मौत की लड़ाई लड़ रह हैं। लेकिन आरोपी कार चालक फरार होकर खुला घूम रहा है। हादसे को पांच दिन हो गए हैं, परंतु पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। उन्हें डर हैं कि वह इस तरह से खुले में घूम रहा हैं किसी और को निशाना ना बना ले।

पीड़ित के परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद उनके बेटे को सफदरजंग अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया। मंगलवार को उसकी हालत में सुधार होने पर उसे ICU से बाहर निकाला था, लेकिन उसकी हालत फिर से बिगड़ गई। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे वेंटिलेटर पर रखकर इलाज शुरू किया। चिकित्सकों ने घायल युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए बुधवार को कहा कि उसके स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना कम है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment