एक घर में शादी थी, जहां दुल्हन सारे श्रृंगार कर तैयार बैठी थी, परिवार में ख़ुशी का माहौल था और बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थी। लेकिन दुल्हा बारात लेकर ही नहीं पंहुचा। यह घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर क्षेत्र का हैं। आरोप हैं कि दूल्हे ने शादी से ठीक पहले कार की मांग कर दी और धमकी दी कि अगर कार नहीं मिली तो वह बारात नहीं लाएगा। इस वाकया के बाद दूल्हे ने अपना फ़ोन ही बंद कर दिया, साथ ही बारात ही नहीं लाया।
यह पूरा मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का हैं। यहां की रहने वाली लड़की की शादी अमरोहा के लड़के से तय थी। 23 जून को दोनों की शादी होने वाली थी। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी और आस-पास के सभी इलाके को भी सजाया जा चुका था। खाने-पीने के लिए पकवान भी बनवाए गए, लेकिन इस शादी में उस समय विघ्न आ गया, जब दूल्हे ने बारात के दौरान दहेज में कार की मांग कर दी। दुल्हन पक्ष का आरोप हैं दूल्हे ने कहा कि अगर कार नहीं मिलेगी तो बारात लेकर नहीं आएगा। इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया।
जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग रातभर बारात का इंतज़ार करते रहे, दुल्हन भी हाथों में मेहंदी लगाए हुए बारात का इंतज़ार करती रही लेकिन बारात नहीं आई। बताया जा रहा हैं कि लड़की पक्ष वालो ने दूल्हे के परिजनों को कई कॉल भी किए, परन्तु सभी के फ़ोन बंद मिले। साथ ही बारात के लिए जो खाना बनाया गया था, उसको पड़ोसियों में बांट दिया गया। इस घटना के बाद दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उसके बाद दुल्हन अपने भाई के साथ पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की और पूरी घटना बताई। दुल्हन पक्ष के लोगो ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मम्मला दर्ज कर लिया हैं और आगे जांच जारी हैं।