द्वारका जिला के बिंदापुर इलाके से एक खौफनाक वारदात सामने आई थी। जहां 9 मई को युवक अखिलेश की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अखिलेश के हत्या की गुत्थी सुलझा लिया हैं। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपी की शिनाख्त 24 वर्षीय नितेश दास के रूप में हुई हैं।
दरअसल, आरोपी नितेश अखिलेश की चचेरी बहन से प्यार करता था। दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार भी थे, लेकिन अखिलेश को इस रिश्ते से ऐतराज था और वह नितेश पर बहन से दूर रहने के लिए दबाव बना रहा था। इसी के चलते अखिलेश ने कई बार नितेश को धमकाया भी था। इसी के आक्रोश में बदला लेने के लिए नितेश ने अखिलेश को मिलने बुलाया। उस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी, जिससे गुस्साए नितेश ने गला घोटकर अखिलेश की हत्या कर दी।
पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 9 मई की शाम को द्वारका निवासी बालेश्वर दास ने अपने बेटे अखिलेश के हत्या की सूचना बिंदापुर थाना पुलिस को दी। पुलिस को अखिलेश का शव घर के पास सड़क से बरामद हुआ। पुलिस ने मामले दर्जकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। साथ ही लोकल पुलिस के अलावा एंटी नारकोटिक्स सेल ने भी मामले की छानबीन शुरू की।
पुलिस को आरोपी के घर का पता चला तो वह आरोपी के घर पहुंची जहाँ से वह ग़ायब मिला। जांच के दौरान पता चला कि नवादा बिहार भाग गया है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम को बिहार के नवादा भेजा गया और वहां से आरोपी को पुलिस की टीम ने धर दबोचा। पुलिस ने हत्या मे इस्तेमाल लोहे का तार और वारदात के समय पहने हुए कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।