अनियंत्रित कार दीवार से टकराई, आग लगने से डॉक्टर की जिंदा जलकर हुई मौत

भरतपुर

जिले के भुसावर कस्बे में शनिवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में कार में आग लगने से एक डॉक्टर की मौत हो गई। घटना भुसावर थाना परिसर के पास हुई, जब कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक केबिन से टकरा गई।

मिली जानकारी के अनुसार भुसावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर विनोद मीणा अपनी कार से वैर रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार थाना परिसर से कुछ आगे जाकर नियंत्रण खो बैठी और दूसरी तरफ स्थित एक केबिन से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई।

दुर्भाग्यवश डॉक्टर विनोद मीणा कार से बाहर नहीं निकल सके और आग में जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलते ही भुसावर थाना अधिकारी नरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद कार से डॉक्टर विनोद मीणा के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भुसावर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment