प्यार, विश्वास और रिश्तों की आड़ में अक्सर हमें एहसास नहीं होता कि कोई हमारे खिलाफ खतरनाक साजिश रच रहा है। जब हम किसी से गहरा प्यार करते हैं और उस पर आंख बंद करके विश्वास करने लगते हैं, तो हमें लगता है कि वह हमारे साथ कभी गलत नहीं कर सकता। लेकिन हमें यह एहसास नहीं होता कि प्यार और विश्वास की आड़ में रची गई साजिशें कभी-कभी बहुत खतरनाक हो सकती हैं। कुछ ऐसा ही एक बार फिर से सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से सामने आया हैं। जहां एक महिला ने अपने पूरे ससुराल को जहर देकर मारने की खौफनाक साजिश रच डाली।
दरअसल, यह मामला मलकिया बजहा खुर्रम गांव का हैं। यहां की रहने वाली मालती नाम की बहु ने अपने पूरे ससुराल को जहर देकर मारने की खौफनाक साजिश रची। दरअसल, मालती रोज़-रोज के घरेलू झगड़ों और मानसिक तनाव से परेशान थी। जिसके बाद मालती ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर रोटियों में सल्फास मिला दिया। जिससे पूरा परिवार ख़त्म हो जाए। लेकिन समय रहते ही उसकी जेठानी को आटे काला दिखा और आटे में अजीब गंध महसूस हुई, व इसी के साथ ये जानलेवा साजिश से पर्दाफाश हो गया।
जैसे ही परिवार ने आटे में गड़बड़ी देखी, उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मालती से पूछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में मालती ने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि उसके पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी ने मिलकर उसे ये योजना बनाने में मदद की थी। मालती का पति बृजेश मौर्य उस वक्त सऊदी अरब में काम कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और जहरीले आटे के सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया हैं। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।
इस कहानी से हमें यही सीख मिलती हैं कि, प्यार और विश्वास हमारे रिश्तों को मजबूत तो बनाते हैं, लेकिन अगर हम किसी पर अंधाधुंध विश्वास करते हैं तो यह हमारे लिए खतरनाक भी हो सकता है। सामने वाला व्यक्ति हमारे विश्वास का फायदा उठाकर हमें धोखा दे सकता है या हमें नुकसान पहुंचा सकता है। इसीलिए कहा भी जाता है कि, रिश्तों में सावधानी और समझदारी बहुत जरूरी है। हमें अपने रिश्तों में विश्वास तो रखना चाहिए, लेकिन साथ ही साथ सावधानी भी बरतनी चाहिए। अगर हमें लगता है कि कुछ गलत हो रहा है, तो हमें तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और अपने हितों की रक्षा करनी चाहिए।