पंखे की हवा को लेकर बारात में हुई तीखी बहस, जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं। जहां शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। जिसमे एक युवक की जान चली गई और तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान कमल कुमार के रूप में हुई हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जौनपुर जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरहुपुर गांव की है। यहां रामकुमार की बेटी खुशबू की शादी प्रतापगढ़ के भोजे मऊ के रहने वाले सुनील कुमार से तय हुई थी। बीते शुक्रवार को द्वारचार के बाद शादी की अन्य रस्में चल रही थीं और स्टेज पर जयमाल की तैयारियां हो रही थीं। इसी दौरान वर और वधु पक्षों के लोग स्टेज के पास एकत्रित थे।

उस दौरान गर्मी में गांव का युवक कमल अपने तीन साथियों के साथ स्टेज के पास खड़ा था। कमल पंखे की हवा अपनी ओर घुमा रहा था, इस पर वर और वधु पक्ष के बीच कहासुनी शुरू हो गई। दोनों पक्षों में पहले तीखी बहस हुई, फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे।

इस भयानक मंजर में कमल और उसके तीनो साथ बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ितों को घायल अवस्था में जल्दीबाज़ी में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं ।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment