PUBG के जरिए शुरू हुआ था प्यार, महिला पति को 55 टुकड़ो में काटने की धमकी देकर प्रेमी संग हुई फरार

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां PUBG मोबाइल गेम की लत ने एक वैवाहिक जीवन को बर्बाद कर दिया। शीलू रैकवार की पत्नी आराधना ने पबजी के जरिए एक युवक से दोस्ती की और फिर उससे प्यार हो गया। इस प्यार में आराधना ने अपने पति शीलू और बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग जाने का फैसला किया। PUBG की लत ने कैसे एक परिवार को तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, शीलू रैकवार शीतल मिठाई की दुकान चलाते हैं और उनकी जिंदगी सामान्य रूप से चल रही थी, लेकिन पबजी ने सब कुछ बदल दिया। शीलू रैकवार की पत्नी आराधना PUBG खेलने लगी और इसी दौरान उसकी की दोस्ती पंजाब के लुधियाना निवासी शिवम नामक युवक से हुई। देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई। पति शीलू के अनुसार, आराधना ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और आए दिन घर में झगड़े होने लगे। उसने यहां तक दावा किया कि आराधना ने बेटे को चोट पहुंचाकर उन पर घरेलू हिंसा का भी झूठा आरोप लगाने का प्रयास किया हैं।

मामला तब और भयावह हो गया जब आराधना ने अपने पति शीलू को धमकी दी कि अगर उसने उनके प्रेम में बाधा डाली, तो वह उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी। इसके बाद शीलू की जिंदगी और भी मुश्किल हो गई। हाल ही में आराधना का प्रेमी शिवम लुधियाना से महोबा पहुंचा और शीलू के घर में जमकर हंगामा किया। इससे परेशान होकर शीलू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिवम को शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया। इस पूरे मामले ने शीलू और उसके परिवार की जिंदगी को और भी मुश्किल बना दिया है।

इसके बावजूद आराधना ने अपने पति शीलू और मासूम बेटे को छोड़कर अपने प्रेमी शिवम के साथ जाने का फैसला किया। शीलू ने अपनी और बेटे की जान की रक्षा के लिए उसे रोकने की कोशिश नहीं की और उसे प्रेमी के साथ जाने दिया। अब शीलू अपने बेटे के साथ अलग रह रहे हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर से प्रेम और परिवार के बीच के संघर्ष को उजागर करती है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और देखना होगा कि आगे क्या होता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment