उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दो बच्चों की मां अपने 12 साल के भांजे के साथ फरार हो गई और दोनों ने एक होटल में जहर खा लिया। दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, महिला और उसका भांजा भागकर बुलंदशहर आए थे और एक होटल में ठहरे हुए थे। समाज और परिवार की बंदिशों के चलते दोनों ने 21 जून को जहर खा लिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए नोएडा के हार्ट सेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने दोनों के परिवार को भी सूचना दे दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। दोनों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों ने जहर क्यों खाया और क्या वे पहले से ही किसी तरह के तनाव या दबाव में थे।
बता दें, इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां रिश्तों की मर्यादाएं टूट गईं। मेरठ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक मामी अपने भांजे के साथ फरार हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।