समयपुर बादली के औद्योगिक क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक नाबालिग चालक ने अनियंत्रित आईटेन कार से एक फैक्टरी कर्मचारी को टक्कर मार दी और उसे लगभग छह सौ मीटर तक घसीटता रहा। इस भयावह घटना में कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजा विहार निवासी सुजीत (32) के रूप में हुई है। नाबालिग चालक तब तक कार चलाता रहा, जब तक पीड़ित का शरीर गाड़ी से अलग नहीं हुआ। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने कार चालक नाबालिग की शिनाख्त की और उसे हिरासत में ले लिया। जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे पुलिस को हादसे की सूचना मिली। मौके पर मौजूद राजा विहार के निवासी जीतेश ने जानकारी दी कि सुजीत मंडल उनके बहनोई थे और औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक पीवीसी पाइप बनाने वाली फैक्टरी में कर्मचारी के रूप में काम करते थे। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर फैक्टरी तक के सभी सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की।
फुटेज में साफ दिखा कि लाल रंग की आईटेन कार ने सुजीत को टक्कर मारी, जिसके बाद वह गाड़ी के नीचे फंस गए। इसके बावजूद चालक ने गाड़ी को नहीं रोका। रास्ते में सामने से आ रहे एक साइकिल सवार ने चालक को इशारा किया कि गाड़ी के नीचे कोई फंसा हुआ है। चालक को भी इस बात का अंदाजा हो चुका था कि गाड़ी के नीचे कोई फंसा है, लेकिन उसने न तो गाड़ी रोकी और न ही रफ्तार कम की। उल्टा, उसने कार की गति और तेज कर दी और भागने की कोशिश की।
लगभग छह सौ मीटर तक सुजीत को घसीटने के बाद, एनडीपीएल कार्यालय के पास उनका शरीर गाड़ी से अलग हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर ट्रेस किया। जांच में पता चला कि कार रोहिणी के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर है। आगे की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ कि हादसे के समय कार को उस व्यक्ति का 16 वर्षीय नाबालिग बेटा चला रहा था। मंगलवार को पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।