हर्षवर्धन राणे की आगामी फिल्म का पोस्टर रिलीज, खून से लथपथ दिखे अभिनेता

बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे जो की सनम तेरी कसम से सबके दिल पर छा गए थे। अभी उनकी एक नई फिल्म आने वाली हैं, जो कि एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म होगी। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें एक्टर खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म का फर्स्ट लुक
हर्षवर्दन राणा की फिल्म आगामी का फर्स्ट लुक सामने आया है। अभिनेता इसको आपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इस पोस्टर में अभिनेता के साथ सादिया खतीब नजर आ रही हैं, जिसमें एक्टर ने सादिया को जोर से पकड़ रखा है। इसके साथ ही दोनों को घायल अवस्था में देखा जा सकता है, जिसमें वे खून से लथपथ दिख रहे हैं। इस पोस्टर को रिलीज करते हुए फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल का भी एलान कर दिया है। इस फिल्म का नाम है ‘सिला’।

फिल्म के बारे में
हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब की आगामी फिल्म ‘सिला’ का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। इसके अलावा आपको बताते चलें कि फिल्म में निगेटिव रोल में करणवीर मेहरा नजर आएंगे। वहीं, इस फिल्म की शूटिंग कल यानी 01 जुलाई से शुरू हो रही है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतेज़ार है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment