दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक कारोबारी के घर से दिनदहाड़े लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कारोबारी की पत्नी अनीता झुनझुनवाला के बयान पर केस दर्ज किया है, जिनके पति बाल मुकुंद झुनझुनवाला धौलपुर, राजस्थान गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार, 27 जून को सुबह 11:30 बजे अनीता अपनी बेटी के साथ शॉपिंग के लिए गई थीं। घर पर घरेलू नौकर अरुण कुमार था, जो वारदात के बाद से लापता है। शाम 4:30 बजे जब वे लौटे, तो घर का दरवाजा खुला था और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। अलमारी से लगभग 55 लाख रुपये कैश और भारी मात्रा में सोने और हीरे के जेवरात गायब थे। परिजनों का दावा हैं कि चोरी उनके घर में काम करने वाले नौकर ने की हैं।
पुलिस ने मौके से लॉक तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए टूल्स बरामद किए हैं। एक लेदर पर्स में अरुण कुमार का आधार कार्ड और 185 रुपये मिले। सीसीटीवी फुटेज में अरुण एक ई-रिक्शा में बैठकर जाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने अरुण की तलाश में बिहार एक टीम भेजी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अरुण कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जेवरात की कीमत का आकलन अभी नहीं हो पाया है। फिलहाल मामले की जांच जारी हैं।