शादी का झांसा देकर युवती दुष्कर्म, थाने पहुंची पीड़िता तो हुआ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अदनान पुत्र बब्लू निवासी ग्राम तिसोतरा, थाना नांगल पर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने शादी का वादा करके उसका शारीरिक शोषण किया।

पीड़िता ने 30 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता अनुसूचित जाति से है, जिसके आधार पर SC/ST एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अदनान को 2 जुलाई को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने का कहना हैं कि आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment