कल्याणपुरी में ज्वेलर से रंगदारी मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में जेवर महल के मालिक से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 25 लाख रुपये की उगाही मांगने के मामले में पुलिस के विशेष दस्ते ने पंजाब से तीन अपराधियों को हिरासत में लिया है। इन अपराधियों ने बहरीन में रहने वाले बिश्नोई के करीबी शेरू के निर्देश पर ज्वेलर को धमकी देकर पैसे मांगे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के तरन-तारन निवासी रोहित भुल्लर (23 वर्ष), अर्शदीप सिंह (21 वर्ष) और गुरदासपुर के गुरजिंदर सिंह (21 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से अपराध में उपयोग किया गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। ज्वेलर को व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकाया गया था।

पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने जानकारी दी कि 12 अगस्त को रंगदारी की मांग की गई थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के अपराधियों ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से पैसे की मांग की और रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी। कल्याणपुरी थाने की पुलिस और विशेष दस्ते के इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक की टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान तकनीकी निगरानी के जरिए पंजाब से रंगदारी मांगने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने पहले रोहित और अर्शदीप को पकड़ा, फिर गुरजिंदर को भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि गुरदासपुर का गैंगस्टर शेरू, जो वर्तमान में बहरीन में रह रहा है, ने गगन नाम के व्यक्ति से संपर्क कर रंगदारी मांगने का आदेश दिया था। गगन ने अप्रैल 2025 में इंस्टाग्राम के जरिए अर्शदीप से संपर्क किया था। गगन ने अर्शदीप को ज्वेलर की रेकी करने का निर्देश दिया और उसे एक मोटरसाइकिल भी मुहैया कराई थी। शेरू ने ज्वेलर का फोन नंबर इंस्टाग्राम के माध्यम से हासिल किया था।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment