दिल्ली के द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक अनोखी लूट की घटना घटित हुई। जहां कुछ बदमाशों ने ऑनलाइन फुल प्लेट बटर चिकन ऑर्डर किया और फिर डिलिवरी बॉय को लूट लिया। आरोपियों ने ऑर्डर रिसीव करने के बाद डिलिवरी बॉय से महंगा मोबाइल, बाइक और अन्य सामान लूट लिए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
अब पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विक्रम, अमित और विजय के रूप में हुई है। ये तीनों सोनीपत और नजफगढ़, सैनिक एन्क्लेव के रहने वाले हैं। इनमें से विजय पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। लूट की घटना 11 अगस्त को हुई थी।
डिलिवरी बॉय को नजफगढ़ रोड के काली प्याऊ के पास लूटा गया था। पीड़ित जनार्दन ने पुलिस को बताया कि वह भरत विहार स्थित चिकन ऑर्डर बिरियानी शॉप से ऑर्डर लेकर देर रात करीब 3:20 पर पहुंचा था। वहां आरोपियों ने ऑर्डर रिसीव किया और फिर जनार्दन से वन प्लस मोबाइल फोन और बाइक लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने जनार्दन को पीटा। पीड़ित ने किसी की मदद लेकर पुलिस को सूचना दी। एसीपी नजफगढ़ महेश नारायण की देखरेख में ASI दयाराम, कॉन्स्टेबल सुरेश की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।