फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, तीन दोस्तों की मौत

फरीदाबाद में एक भयानक हादसे में तेज गति से चल रही एक कार अनियंत्रित होकर गौंछी नाले में जा गिरी। कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद खबर ने मृतकों के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया, और उनके घरों में मातम छा गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीती रात सेक्टर-22 के पास स्थित नाले में हुआ। मृतकों की पहचान चाचा चौक के 31 वर्षीय अमित झा, जवाहर कॉलोनी के 30 वर्षीय गौरव रावत और लोदी चौक के 30 वर्षीय पवन मोर्या के रूप में हुई है। तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।

परिजनों के मुताबिक, तीनों दोस्त गणेश चतुर्थी के अवसर पर सेक्टर-11 में आयोजित पंडाल में दर्शन करने गए थे। देर रात घर लौटते समय यह हादसा हुआ। कार अमित झा की थी, जो सेक्टर-58 में एक निजी कंपनी में कार्यरत था। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी चार बहनों में से केवल एक की शादी हुई है। बाकी दो मृतक, गौरव और पवन, अमित के घनिष्ठ मित्र थे।

हादसा उस समय हुआ जब तीनों दोस्त देर रात कार से संजय कॉलोनी के मछली मार्केट के नजदीक से गुजर रहे थे। अचानक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचित किया। लेकिन कार के पलटने और नाले में फंसने के कारण तीनों को बाहर निकालने में देरी हुई, जिससे उनकी जान चली गई।

वर्तमान में अमित के कुछ सहकर्मी बीके अस्पताल की मोर्चरी में मौजूद हैं, और परिवार के सदस्यों के आने का इंतजार किया जा रहा है। पवन मोर्या के परिजनों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों के परिवारों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment