उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के टोडा गांव में सोमवार को दो भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान 55 वर्षीय कृपाल सिंह के रूप में हुई है, जबकि घायलों में उनके छोटे भाई राम किशोर, पत्नी और बेटा शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, यह विवाद दिवंगत पिता शिववीर सिंह की बची हुई जमीन के बंटवारे को लेकर था। शिववीर सिंह ने अपनी 16 बीघा जमीन में से 12 बीघा जमीन अपने दोनों बेटों को बराबर बांट दी थी, जबकि चार बीघा जमीन अपने पास रखी थी। पिता की मौत के बाद बची हुई जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया।
घटना के दिन कृपाल सिंह और राम किशोर के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। कृपाल ने राम किशोर पर डंडे से हमला किया, जबकि राम किशोर ने कुल्हाड़ी से जवाबी हमला किया। इस हमले में कृपाल के सिर पर गंभीर चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राम किशोर भी इस झड़प में घायल हो गए।
जब कृपाल की पत्नी और बेटा बीच-बचाव करने पहुंचे, तो राम किशोर ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वे भी घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और कृपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।