पुलिस मुठभेड़ में अरुण लोहिया मर्डर केस के दो आरोपी घायल

दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में दक्षिण जिला पुलिस ने सीडीआर चौक पर हुई व्यवसायी अरुण लोहिया की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। जहां अरुण लोहिया हत्याकांड से जुड़े दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, उस बीच दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। बताया जा रहा हैं कि अरुण लोहिया हत्याकांड में यह दोनों बदमाश शामिल थे। इनसे से एक बदमाश की पहचान दीपक के रूप में हुई हैं।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि दीपक अपने साथी के साथ शेख सराय इलाके में आने वाला है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ट्रैप लगाकर इलाके में घेराबंदी कर दी। जैसे ही दीपक और उसका साथी बाइक पर सवार होकर पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी। उस दौरान दिल्ली पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। जो दोनों आरोपियों को जा लगी और वह घायल हो गए।

इस मुठभेड़ में कुल 5 से ज्यादा गोलियां चलीं, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इस वारदात के बाद दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें, बीते 15 मई को छतरपुर इलाके में बाइक सवार दो लोगों ने एसयूवी कार सवार व्यवसायी अरुण लोहिया पर ताबड़तोड़ 10 से 12 गोलियां चला कर हत्या कर दी थी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस अस्पताल में घायल बदमाशों की निगरानी कर रही है और उनके ठीक होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment