नरेला में 11वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर ढाई वर्षीय बच्ची की हुई मौत

बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां हिंद अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल स्थित बालकनी से गिरकर ढाई साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान मीरा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगो ने इसकी जानकार पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालो काे सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने पिता उमेंद्र कुमार, मां आरती दो भाइयों 12 साल के आर्यन और 10 साल के प्रिंस के साथ हिंद अपार्टमेंट की 11 वीं मंजिल पर फ्लैट में रहती थी। बच्ची की माँ एक फैक्ट्री में काम करती हैं और पिता रिक्शा चालाते हैं। मां ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार की सुबह वह और उनके पति अपने काम गए थे। घर में उनके दोनों बेटे और बेटी थी। दोपहर में उमेंद्र घर आए और दो घंटे घर में रहे। उसके बाद वह फिर रिक्शा लेकर चले गए। रात 8:00 बजे किसी ने फोन कर उमेंद्र को बताया कि उनकी बेटी छत से नीचे गिर गई है।

जिसके बाद वह भागकर घर पहुंचे। जहां पता चला कि आस पास के लोग बच्ची को लेकर राजा हरिश्चंद्र अस्पताल गए हैं। अस्पताल जाने पर डाक्टरों ने बताया कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बालकनी में करीब तीन फुट का रेलिंग लगा है। लोगों का कहना है कि बालकनी में जाल होने से बच्ची की जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment