दो दोस्त बने जानी दुश्मन, चाक़ू मारकर उतारा मौत के घाट

आजकल दोस्ती में दरार आना आम सी बात हो गई हैं। कभी किसी बहस के चलते तो कभी अहम के चलते लोग रिश्ते, मर्यादा और इंसानियत सब भूलते जा रहे हैं, अब हम आपको एक ऐसे ही मामले से अवगत कराने जा रहे हैं, जहां जिगरी दोस्तों की जोड़ी मामूली विवाद के चलते दुश्मनी में तब्दील हो गई। ताजा मामला राजधानी दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र से सामने आया हैं। यहां देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जब दो जिगरी दोस्तों ने एक दूसरे को मार डाला।

जानकारी के अनुसार, मृतको की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है, जो ख़याला के रहने वाले थे। दोनों एक ही गली में परिवार के साथ रहते हैं। दोनों शादी शुदा थे और दोनों के बच्चे भी हैं। यहां तक कि दोनों की घनिष्ठ मित्र भी थे। दोनों का साथ में उठना बैठना था। वहीं, संदीप का प्रॉपर्टी का बिजनेस था जबकि ख्याला में पहले वह जिम ट्रेनर भी रह चुका है। यह घटना देर रात ख्याला थाना के पास हुई, दोनों उस वक़्त एक पार्क में थे। पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गई।

जानकारी मिलते ही मौके पर ख्याला थाना और तिलक नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की, जहां उन्हें पता चला कि दो पक्के दोस्तों ने एक दूसरे पर चाक़ू से हमला कर दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और हत्या के पीछे वजह की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment