गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में जाने से दो किशोरों की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक हादसा हो गया। जहाँ गंगा नदी में स्नान करते समय दो किशोरों के गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। मृतको की शिनाख्त 16 साल के प्रियांशु कुमार यादव और 15 साल का चचेरा भाई डबलू यादव के रूप में हुई हैं। इस हादसे में एक ही परिवार के दो चिराग बुझ गए।

दरअसल,दोनों चचेरे भाई मंगलवार को शिवपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत सेमरिया डेरा पुरवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा हैं कि जय प्रकाश नगर के नई बस्ती दलजीत टोला निवासी प्रियांशु कुमार यादव और उसका चचेरा भाई डबलू यादव अपनी मौसी के घर आए थे। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों लड़के गंगा नदी में नहाने के लिए गए और कथित तौर पर गहरे पानी में चले गए।

इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई। बैरिया के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया हैं जो कि अभी भी जारी है। हालांकि दोनों के शव बरामद नहीं हुए हैं। फिलहाल पुलिस उनका पता लगाने के प्रयास कर रही हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment