बरेली। कहते हैं कि प्यार और परेशानी बिना बताए चुपके से दस्तक दे देते हैं, लेकिन बरेली में तो दोनों ने एक साथ धमाका कर दिया। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम की उलझनों ने सबको हैरान कर दिया। यहां एक जीजा का अपनी छोटी साली के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का वादा किया और घर छोड़कर फरार हो गए। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती—उसी दौरान जीजा की बहन और उसके साले के बीच भी प्रेम की चिंगारी सुलग रही थी। नतीजा? साला अपनी प्रेमिका, यानी जीजा की बहन, को लेकर भी भाग निकला। इस तरह दोनों युवक एक-दूसरे की बहनों के साथ घर से चंपत हो गए। 15 दिन की तलाश के बाद पुलिस ने चारों को ढूंढ निकाला, लेकिन दोनों युवतियां अपने-अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अडिग हैं।
घटना का विवरण
यह दिलचस्प मामला बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव के युवक की शादी छह साल पहले पड़ोस के गांव की एक युवती से हुई थी। शादी के बाद दंपती को दो बच्चे हुए। लेकिन इसी बीच युवक का अपनी पत्नी की छोटी बहन से दिल लग गया। 23 अगस्त को वह अपनी साली के साथ घर से भाग गया। परिवार वाले अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाए थे कि दूसरी तरफ युवक का साला भी उसकी बहन को लेकर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, युवक की बहन और उसके साले के बीच भी प्रेम पनप रहा था। 24 अगस्त को साला अपनी प्रेमिका को लेकर गायब हो गया। परेशान परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की और 15 दिन बाद चारों को पकड़कर थाने लाया गया। कोतवाली में दोनों युवतियां अपने प्रेमियों के साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं। अब दोनों परिवार आपस में सुलह करने की कोशिश में जुटे हैं, ताकि इस उलझन भरे प्रेम प्रसंग का कोई हल निकल सके।