दिल्ली में 15 साल के नाबालिक पर अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

दिल्ली के वेलकम इलाके से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। जहां एक किशोर को कुछ अज्ञात बदमाशों ने सरेआम ताबड़तोड़ चाक़ू से हमला कर दिया गया। घायल की पहचान मोहम्मद एहसान पुत्र 15 वर्षीय अब्दुल रज्जाक के रूप में हुई हैं। घटना बुधवार शाम 7:15 बजे की हैं।

पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल की जांच के लिए अपराध और एफएसएल टीमों को बुलाया गया। पुलिस ने घायल अवस्था में पड़े हुए नाबालिक को उपचार हेतु जीटीबी अस्पताल भेजा,जहाँ उसका इलाज जारी हैं।

पुलिस ने वेलकम थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की पहचान व शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई हैं। पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment