लुधियाना नगर निगम में हंगामा! कांग्रेस पार्षदों ने एडिशनल कमिश्नर को किया घेराव

लुधियाना 
नगर निगम लुधियाना के माता रानी चौक स्थित कार्यालय में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। यह विवाद कांग्रेस पार्षदों और नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर परमदीप सिंह खैहरा के बीच हुआ। मामला विकास कार्यों में कथित लापरवाही और राजनीतिक पक्षपात से जुड़ा बताया जा रहा है।

कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि शहर में विकास कार्य ठप पड़े हैं, शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो रही और आम आदमी पार्टी के हारे हुए उम्मीदवारों के कहने पर ही काम करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस पार्षद इंदरजीत इंदी ने आरोप लगाया कि एडिशनल कमिश्नर ने कुछ दिन पहले एक मीटिंग के दौरान उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही थी। इसी मुद्दे को लेकर सभी पार्षद विरोध दर्ज करवाने पहुंचे थे।
 
सूत्रों के अनुसार, पहले तो कार्यालय के भीतर कहासुनी हुई, लेकिन जब एडिशनल कमिश्नर बाहर निकले तो कांग्रेस पार्षदों ने उनका घेराव किया। इस दौरान काफी देर तक तीखी नोकझोंक होती रही। बताया जा रहा है कि मीटिंग से जुड़ी जानकारी बी. एंड आर. ब्रांच के एक कर्मचारी द्वारा लीक की गई थी। बाद में कांग्रेसी पार्षदों और अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें पार्षदों ने शहर में सड़कों, पार्किंग और स्ट्रीट लाइटों के कार्यों को जल्द शुरू करने की मांग की।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment