महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अजित पवार ने सोलापुर जिले में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही एक महिला IPS अधिकारी को फटकार लगाई। वीडियो में पवार कथित तौर पर कहते सुने गए, “इतनी हिम्मत आ गई है तुममें?”
इस मामले पर NCP ने सफाई दी है। सूत्रों के अनुसार, यह घटना सोलापुर के माढा तालुका के कुर्डू गांव में हुई। वहां सड़क निर्माण के लिए अवैध मुरम खनन की शिकायत मिलने पर डीएसपी अंजना कृष्णा कार्रवाई करने पहुंची थीं। इस दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच तीखी बहस हो गई।
इसी बीच, NCP के कार्यकर्ता बाबा जगताप ने अजित पवार को फोन लगाकर शिकायत की और फोन डीएसपी अंजना कृष्णा को थमा दिया। फोन पर बातचीत के दौरान अंजना कृष्णा ने अजित पवार की आवाज को पहचानने से इनकार कर दिया। इस पर पवार नाराज हो गए और उन्होंने अपनी पहचान बताते हुए कार्रवाई रोकने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मुंबई में चल रहे मराठा आंदोलन के कारण माहौल तनावपूर्ण है, इसलिए अभी कार्रवाई की जरूरत नहीं है।
अंजना कृष्णा ने जवाब दिया कि वह उनकी पहचान की पुष्टि के लिए उनसे सीधे अपने नंबर पर कॉल करने को कह रही हैं। इस बात पर अजित पवार गुस्से में आ गए और बोले, “कार्रवाई बंद करो, क्या मैं तुम पर कार्रवाई करूं? इतनी हिम्मत है तुममें? अपना नंबर दो, मैं वीडियो कॉल करता हूं। वीडियो कॉल पर तो मुझे पहचान लोगी न?”
आपको बता दें, IPS अंजना कृष्णा महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में तैनात हैं और IPS अंजना कृष्णा अभी करमाला की डीएसपी भी हैं। वह 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं। UPSC सिविल सर्विस एग्जाम-2022 में AIR-355 रैंक हासिल की थी।