बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता अब कहां रहते हैं ?

मनोरंजन।

‘बिग बॉस 19’ अपने पहले दिन से ही दर्शकों का पसंदीदा शो बन चुका है। इस रिएलिटी शो में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी अपने अनोखे अंदाज और गेमप्ले से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।

लेकिन आज हम आपको ‘बिग बॉस 19’ की ताजा खबरों से नहीं, बल्कि इसके पहले सीजन के विजेता और उसकी शुरुआत की कहानी से रूबरू कराने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि ‘बिग बॉस’ का पहला सीजन कब शुरू हुआ और इसे किसने अपने नाम किया।

भारत में ‘बिग बॉस’ का आगाज 3 नवंबर 2006 को हुआ था। इस शो का पहला सीजन सोनी टेलीविजन पर प्रसारित किया गया था। इस सीजन की मेजबानी मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने की थी। पहले सीजन में 15 मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें राहुल रॉय, कैरल ग्रेसियस, रवि किशन, राखी सावंत, अमित साध, रूपाली गांगुली, बाबा सहगल, रागिनी शेट्टी, दीपक तिजोरी, अनुपमा वर्मा, आर्यन वैद, कश्मीरा शाह, दीपक पाराशर, बॉबी डार्लिंग और सलिल अंकोला जैसे नाम शामिल थे।

‘बिग बॉस’ के पहले सीजन की ट्रॉफी मशहूर फिल्म ‘आशिकी’ के स्टार राहुल रॉय ने अपने नाम की थी। विजेता बनने के साथ-साथ राहुल को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि भी मिली थी। हालांकि, इस जीत के बाद भी राहुल को वह प्रसिद्धि नहीं मिल पाई, जिसकी उन्हें उम्मीद थी, और धीरे-धीरे वह फिल्मी दुनिया से दूर होते चले गए। साल 2020 में खबर आई कि राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था। अब उनकी सेहत में सुधार है और वह अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रख रहे हैं। भले ही राहुल अब अभिनय से दूर हों, लेकिन वह कभी-कभार रिएलिटी शोज में दिखाई देते हैं। इसके अलावा, वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें व वीडियो साझा करते रहते हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment