उत्तर प्रदेश।
बॉलीवुड की एक फिल्म में गाना हैं कि ‘जब तक रहेगा समोसे में आलू, तेरा रहूंगा ओ मेरी सालू’ वाला रोमांटिक गाना बजता है, तो शायद किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि यही समोसा किसी पति-पत्नी के बीच झगडे का कारण बन सकता हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया हैं। जहां एक समोसे ने पति-पत्नी के बीच हंगामा खड़ा कर दिया।
जानकारी के अनुसार, यह मामला भगवंतापुर गांव का हैं, यहां के रहने वाले शिवम और संगीता की शादी 22 मई को हुई थी। नई-नई शादी हुई थी और इनकी भी जिंदगी आम नवविवाहितों की तरह चल रही थी। परंतु एक शाम में एक छोटे समोसे ने इनकी खुशहाल जिंदगी ने तमाशा मचा दिया। दरअसल, संगीता ने अपने पति शिवम से गर्मागर्म समोसा लाने के लिए कहा था। तब शिवम ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे और वह समोसा नहीं ला पाया। यह छोटी सी बात इतना बड़ा विवाद बन गया कि संगीता ने न केवल घर में झगड़ा किया, बल्कि अपने घर से मौसी सरला, विमला, मौसा राम अवतार और धनीराम जैसे रिश्तेदारों को भी बुला लिया। यही नहीं देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पति शिवम के साथ उसके घरवालो को भी लात-घूंसों से पीटा गया।
इस घटना को गंभीरता से देखते हुए गांव के लोग और पूर्व प्रधान अवधेश शर्मा ने पंचायत बुलाई। लोगो को उम्मीद थी कि यह मामला पंचायत में सुलझ जाएगा, पर ऐसा हुआ नहीं। यह मामला और बढ़ गया व संगीता के मायके वालो ने भरी पंचायत में ही शिवम संग उसके परिवार पर दुबारा हमला कर दिया। उस दौरान शिवम के जीजा बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस मामले में पीड़ित शिवम और उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं।
CO पूरनपुर ने बताया कि शाम को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद शिकायत दर्ज कर ली गई है और घायल हुए एक युवक का उपचार चल रहा है। हालांकि, यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया हैं, लोग यह सोच कर हैरान हैं और मज़ाक भी उड़ा रहे हैं कि भला एक समोसा भी आजकल प्रेम में दरार ला सकता हैं। वहीं कुछ लोगो ने इसे महिला सशक्तिकरण और पति-पत्नी के बीच बातचीत की कमी का उदाहरण भी बताया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया हैं व आगे की क़ानूनी प्रकिया जारी हैं।