दिल्ली के द्वारका जिला के उत्तम नगर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। मृतक की पहचान करण देव के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी सुष्मिता देव और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 में रहते थे। वह निजी कंपनी में काम करते थे।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए सुष्मिता और उसके प्रेमी राहुल देव ने करंट लगने का नाटक किया। उन्होंने करण को बिजली का झटका देकर मार डाला और परिवार वालों को इसकी जानकारी दी। परिवार वालों ने पहले इसे हादसा समझा, लेकिन बाद में उन्हें सुष्मिता और राहुल के बीच हुए चैट के जरिए हत्या की साजिश का पता चला।
हत्या की साजिश का खुलासा
करण के दाह संस्कार के दौरान उसके छोटे भाई कुणाल के हाथ राहुल का मोबाइल फोन लग गया। जिसमें उसे राहुल और सुष्मिता के बीच हुए चैट मिले, जिसमें हत्या की साजिश के पूरे सबूत थे। परिवार वालों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत मामले की छानबीन शुरू कर दी और क्राइम और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया। पुलिस ने सुष्मिता और राहुल को हिरासत में लिया और दोनों से पूछताछ की। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सुष्मिता और राहुल का दो साल से अफेयर चल रहा था और दोनों ने मिलकर करण की हत्या की ताकि वे साथ रह सकें और करण की संपत्ति पर कब्जा कर सकें।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की तफ्तीश कर रही है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान ओम विहार निवासी सुष्मिता देव और राहुल देव के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।