प्रेमी संग मिलकर महिला ने अपने पति का तलवार से काटा गला

आजकल पत्निया अपने पतियों से खार खाए बैठी हुई हैं। ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आया हैं। यहां एक पत्नी ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। घटना बरौली थाना क्षेत्र के बतरदेह टोला कटहरी बारी गांव की है। मृतक की शिनाख्त ध्रुव प्रसाद के रूप में हुई हैं। जो पंजाब में नौकरी करता था और दो दिन पहले ही वापस घर लौटा था। यह वारदात शनिवार रात करीब 11:00 बजे की हैं। आरोपियों की पहचान पत्नी किरण देवी और देवर विकेश कुमार के रूप में हुई हैं।

पुलिस को इस वारदात की सूचना परिजनों ने दी। वहीं मृतक के पिता ने दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि उसकी बहु का चचेरे देवर से करीब दो साल से अवैध संबंध चल रहा था, कई बार दोनों को समझाने की भी कोशिश की गई, लेकिन दोनों मानने को तैयार नही थे, जब ध्रुव 21 मई को कमाकर पंजाब से घर वापस लौटा, तभी पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई।

जिसके बाद 24 मई की रात्रि 11 बजे दोनों ने मिलकर सोते समय तलवार से गला काटकर ध्रुव को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद SDPO राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में परिजनों के सूचना और अन्य तकनीकी सहायता से हत्या के दोनो आरोपी किरण और विकेश को महज 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment