महिला आयोग की चेयरपर्सन ने SI भूषण कुमार को फटकारा, सोशल मीडिया वीडियो की जांच के आदेश दिए

जालंधर

जालंधर के थाना फिल्लौर के निलंबित सब इंस्पेक्टर भूषण कुमार को पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा… शर्म आनी चाहिए आपको। जिस बच्ची से दुष्कर्म हुआ, वह आपकी पोती की उम्र की है। 

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने सब इंस्पेक्टर भूषण कुमार को फटकार लगाई और कहा कि जो वीडियो आपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है उस मामले में मैं इन्क्वायरी मार्क कर रही हूं। थाने में महिला के साथ हुई बातचीत का सीसीटीवी फुटेज भी चाहिए।

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने पूर्व थानेदार भूषण को कहा कि पीड़िता 14 साल की है और आप इससे किस तरह की शब्दावली में बात कर रहे हो। इसका क्या मतलब है। यह तुम्हारी पोती की उम्र की है। क्या इस तरीके से बात होती है। सब इंस्पेक्टर भूषण ने बात को घुमाने की कोशिश की लेकिन चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा कि मैंने आपकी पूरी रिकॉर्डिंग सुनी है। आप जिस तरह से महिला को बुला रहे हैं… आपको ऐसी बातें शोभा देती हैं? आप हंस-हंसकर बातें कर रहे हो। क्या आपका यह हक बनता है। यूनिफॉर्म में हो आप। रिस्पांसिबल हो। वीडियो और ऑडियो में आपकी आवाज है। एक तो बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी मां का शोषण कर रहे हो। 

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने पूछा कि जब महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वहां पर अन्य लोग क्यों नहीं थे? महिला पुलिस क्यों नहीं थी? परिवार के दूसरे लोगों को कमरे में क्यों नहीं बुलाया गया। कमरे में क्या बातें हुईं हैं, मैं उनको भी सुनूंगी। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment