कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भूपिंदर सिंह भुल्लर को ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस’ सम्मान

नरेंद्र धवन |

नई दिल्ली।
कोरोना महामारी के दौरान मानवता की निस्वार्थ सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य तथा गुरुद्वारा बंगला साहिब अस्पताल एवं पॉलीक्लिनिक के चेयरमैन सरदार भूपिंदर सिंह भुल्लर को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह नई दिल्ली के भारत मंडपम मे आयोजित किया गया, जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों की विशेष रूप से प्रशंसा की गई। इसमें गुरुद्वारा बंगला साहिब अस्पताल में एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी महंगी जांच सुविधाएं मात्र 50 रुपये में उपलब्ध कराना तथा डायलिसिस की सेवा नि:शुल्क प्रदान करना प्रमुख रूप से शामिल है। इसके साथ ही कोरोना काल में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा निभाई गई अनुकरणीय भूमिका की भी जमकर सराहना की गई।

बताया गया कि महामारी के कठिन दौर में, जब कई लोग अपनों से भी दूर हो गए थे, तब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आगे बढ़कर डॉक्टरों, नर्सों और जरूरतमंदों का सहारा बनकर मानवता की सेवा की। लंगर, चिकित्सा सहायता और अन्य सेवाओं के माध्यम से कमेटी ने समाज के विभिन्न वर्गों को राहत पहुंचाई।

सम्मान प्राप्त करने के बाद सरदार भूपिंदर सिंह भुल्लर ने इसे दिल्ली की संगतों का प्यार और आशीर्वाद बताते हुए कहा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की वर्तमान टीम प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, जनरल सेक्रेटरी सरदार जगदीप सिंह काहलों और पूर्व प्रधान व दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के मार्गदर्शन में निरंतर मानवता की सेवा में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि कमेटी का एकमात्र उद्देश्य संगत की सेवा करना है और स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में आगे भी कई बड़े कार्य किए जाएंगे, जिनका लाभ संगत और समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगा।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment